BHU set lottery 2025 result janiye Puri prakriya, tarikh or complete process in Hindi
दोस्तों बनारस हिंदू विश्वविद्यालय देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक है जो कि हर साल कक्षा नवी और छठी और 11वीं में दाखिले के लिए स्कूल एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है । इस परीक्षा के अंतर्गत BHU SET कैटिगरी खासतौर पर बालिका विद्यालय और बाल विद्यालय जैसे स्कूलों के लिए होती है जहां अधिकांश क्लासेस में मेरिट के आधार पर चयन होता है वहीं पर कुछ क्लासेस में सीटों की अधिक मांग होने के कारण सीमित संख्या को देखते हुए लॉटरी प्रणाली का उपयोग किया जाता है। BHU SET E लॉटरी रिजल्ट उन छात्रों के लिए बहुत इंपोर्टेंट होता है जो सीधे मेरिट लिस्ट में नहीं आ पाए लेकिन फिर भी प्रवेश की आस लगाए हुए बैठे होते हैं इस ब्लॉग में हम भू सेट की लॉटरी रिजल्ट 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको देंगे जैसे कि इस प्रक्रिया का क्या सिस्टम है कब जारी हुआ था और चयनित छात्रों का आगे का क्या प्रक्रिया रहेगा तो आप हमारे ब्लॉक पर डटे रहिए और जानिए फुल जानकारी। BHU SET E kya है? BHU SET स्कूल एंट्रेंस टेस्ट के अंतर्गत E कैटेगरी का मतलब होता है एंट्रेंस थ्रू लॉटरी यह व्यवस्था उन कक्षा म...